आधुनिक उपकरणो से बुझेगी अब चमोली के जंगलो की आग,केदारनाथ वन प्रभाग ने ख़रीदे 5 लीफ़ ब्लोअर…

चमोली ,बढ़ती गर्मी के चलते फ़ॉरेस्ट फ़ायर की सम्भावित घटनाओं को लेकर चमोली में वन विभाग मुस्तैद हो गया हैं। वन विभाग के द्वारा फ़ायर क्रू स्टेशनो को एक्टिवेट कर दिया गया है।इस वर्ष जंगलो की आग पर क़ाबू पाने के लिए वन विभाग चमोली ने आधुनिक उपकरणो की ख़रीदकी हैं।आधुनिक उपकरणो में केदारनाथ वन प्रभाग के द्वारा ख़रीदे गए लीफ़ ब्लोवर मुख्य हैं,जिनको अति संवेदनशील फ़ायर स्टेशनो पर दिया गया है ।बता दें कि चमोली के जंगलो में चीड़ के पेड़ों की संख्या सार्वधिक हैं,गर्मी के दिनो में चीड़ की पत्तियाँ सूखने के बाद ज़मीन पर गिर जाती हैं।जिससे जंगलो में आग लगने का सबसे अधिक ख़तरा बना रहता हैं।लेकिन इस बार वन विभाग द्वारा ख़रीदे गए उपकरण लीफ़ ब्लोअर की मदद से जंगलो की आग बुझाने में काफ़ी मदद मिलेगी।
केदारनाथ वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी इंद्र सिंह नेगी का कहना है कि लीफ़ ब्लोवर से चीड़ की पत्तियाँ उठाने से एक फ़ायर लाईन बन जायेगी ,जिससे आग जंगल में नहीं फैलेगी ,और जंगलो की आग बुझाने में आसानी होगी।और उन्होंने कहा कि मशीनो की ख़रीद से पहले भी चीड़ की पत्तियों को हटाकर वनकर्मी फ़ायर लाईन बनाने का कार्य करते थे,लेकिन यह काम जोखिम भरा था और वनकर्मियो का झुलसने का ख़तरा बना रहता था।