*दयारा बुग्याल के पर्यटन विकास को लेकर सरकार गंभीर:मुख्यमंत्री*
*दयारा पर्यटन उत्सव समिति के शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर दिया आमंत्रण*
– *इस साल दयारा बुग्याल में 16 अगस्त को मनाया जाएगा बटर फेस्टिवल*
– *दयारा बुग्याल करीब 11 हजार फीट ऊंचाई पर 28 वर्ग किमी क्षेत्र में फैला हुआ**
*देहरादून* : दयारा पर्यटन उत्सव समिति के शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर 16 अगस्त को आयोजित होने वाले बटर फेस्टिवल (अंढूडी उत्सव) का आमंत्रण दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने समिति को भरोसा दिया कि वह आयोजन में शामिल होंगे। साथ ही कहा कि दयारा बुग्याल में पर्यटन विकास को लेकर महत्वपूर्ण योजनाओं पर काम चल रहा है। जल्द योजनाएं धरातल पर उतरेंगी।
जनपद उत्तरकाशी के भटवाड़ी ब्लॉक में करीब 11 हजार फीट ऊंचाई पर करीब 28 वर्ग किमी में दयारा बुग्याल स्थिति है। यहां रैथल समेत पँचगाई पट्टी के ग्रामीण हर साल पौराणिक एवं धार्मिक बटर फेस्टिवल (अंढूडी उत्सव) का आयोजन करते हैं। इस साल बटर फेस्टिवल का आयोजन 16 अगस्त को होगा। इस सम्बंध में दयारा पर्यटन विकास समिति के शिष्टमंडल ने गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान के नेतृत्व में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर आमंत्रण दिया। इस दौरान शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री को बटर फेस्टिवल को लेकर जानकारी दी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समिति को भरोसा दिया कि वह आयोजन में शामिल होंगे। उन्होंने दयारा बुग्याल के विकास को लेकर पर्यटन से जुड़ी योजनाओं को धरातल पर उतारने के निर्देश सम्बन्धी विभाग को देने का भरोसा दिया है। इस दौरान ग्रामीणों ने मांग की कि दयारा बुग्याल को औली और गुलमर्ग की तर्ज पर साहसिक खेलों के लिए विकसित किया जाए। साथ ही यहां ट्रैकिंग, प्रकृति पर्यटन, ईको टूरिज्म और स्कीइंग की गतिविधियां शुरू कराने की मांग की है। मुख्यमंत्री ने सभी योजनाओं पर प्राथमिकता के साथ काम करने का भरोसा दिया है। इस मौके पर विधायक सुरेश चौहान और समिति के अध्यक्ष मनोज राणा ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए पर्यटन से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी। शिष्टमंडल में प्रधान रैथल सुशील राणा, प्रधान महेंद्र सिंह पोखरियाल, पंच माल गुजार किशन सिंह राणा, बन्दरणी सुंदर सिंह भंडारी, सोबत सिंह, सुरेश रतूड़ी, राजवीर रावत, सुरेंद्र कुमार, प्रवेश राणा, ज्ञानेंद्र राणा, मनमोहन सिंह, महेंद्र राणा, सुदर्शन चौहान, मनवीर सिंह पंवार, राहुल राणा, यशवंत राणा। पृथ्वीराज राणा, वीरेंद्र राणा, पदम् सिंह, जगमोहन सिंह, विजय सिंह रावत समेत अन्य मौजूद रहे।