उत्तराखंड : रूस का लगातार यूक्रेन पर हमला जारी है जिस कारण यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र व उनके परिवार खौफ के साए में जी रहे हैं यूक्रेन से आज एक बुरी खबर भारत के लिए आई है जिसमें एक मेडिकल छात्र की रूस के द्वारा किए गए एयर स्ट्राइक मैं मरने की पुष्टि हुई है, जिसका नाम नवीन शेखरप्पा (21 वर्ष, कर्नाटक, हवेरी जिला) फाइनल ईयर मेडिकल का स्टूडेंट था।
बताया जा रहा कि यूक्रेन के खारकीव शहर में नवीन शेखरप्पा गवर्नर हाउस के पास में रहता था और जब एयर स्ट्राइक हुआ तब नवीन किसी दुकान के सामने सामान खरीदने की लाइन पर खड़ा था तब यह बड़ा हादसा हुआ जिसमें नवीन शेखरप्पा की जान चली गई ।
बताया जा रहा कि जब यह हादसा हुआ उसके बाद नवीन शेखरप्पा का मोबाइल फोन यूक्रेन की किसी महिला को मिला और उस महिला ने ये जानकारी दी कि “जिसका ये फोन है उसकी डेड बॉडी को मुर्दा घर ले गये”।
अभी भी यूक्रेन में भारतीय मूल के क़रीब 16 हज़ार छात्र फंसे हुए हैं और बताया जा रहा है कि यह लोग अंडर ग्राउंड बँकर्स ,मेट्रो स्टेशन और बोम शेल्टर मैं दिन गुजार रहे हैं ।और 9 हज़ार के आसपास छात्रों को विशेष वायु सेवा के द्वारा भारत पहुँच चुके हैं।