माता मंगला का जन्मदिन चमोली में धूमधाम से मनाया गया
चमोली : में सामाजिक क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने हंस फाउंडेशन और हंस कल्चरल सेंटर की संस्थापक माता मंगला का जन्मदिन बड़े उत्साह के साथ मनाया।
माता मंगला के जन्मदिवस पर विशेष पूजा अर्चना
ज्योर्तिमठ के नरसिंह, वासुदेव और मां नवदुर्गा मंदिर में
गोपेश्वर के गोपीनाथ मंदिर में नंदानगर के कुरूड सिद्धपीठ स्थित नंदादेवी मंदिर में स्कूली बच्चों ने केक काटकर माता मंगला के दीर्घायु की कामना की ।
वहीं जोशीमठ के प्राथमिक विद्यालय रविग्राम में
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में
सावित्री सुनीति पब्लिक स्कूल में सामाजिक संगठनों ने फल वितरित किए।
साथ ही चमोली के ज़िला अस्पताल गोपेश्वर में भर्ती मरीजों को व निशक्तजन आश्रम गोपेश्वर में बुजुर्गों को फल वितरण किया गया ।और मरीजों व बुजुर्गों ने माता मंगला जी की लंबी आयु की कामना की।