चमोली जिले में नगर निकाय चुनाव के परिणाम घोषित, कांग्रेस की बड़ी जीत
चमोली जिले के 10 नगर निकाय चुनाव के परिणाम आ गए हैं। कांग्रेस ने 6 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि बीजेपी ने 2 सीटें जीती हैं। दो सीटें निर्दलीय प्रत्याशियों के खाते में गई हैं।
चमोली : नगर पालिका परिषद- गोपेश्वर में बीजेपी के संदीप रावत ने कांग्रेस के प्रमोद बिष्ट को 534 मतों से पराजित किया।
• कर्णप्रयाग में बीजेपी के गणेश शाह ने कांग्रेस के रामदयाल को 87 मतों से पराजित किया।
• गौचर में कांग्रेस के संदीप सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी सुनील पंवार को 187 मतों से पराजित किया।
• ज्योतिर्मठ में कांग्रेस की देवेश्वरी शाह ने बीजेपी की सुषमा डिमरी को 446 मतों से पराजित किया।
नगर पंचायत
• पीपलकोटी में निर्दलीय प्रत्याशी आरती नवानी ने निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति देवी हटवाल को 194 मतों से पराजित किया।
• नंदानगर में कांग्रेस की बीना देवी ने बीजेपी की संध्या को 183 मतों से पराजित किया।
• नंदप्रयाग में कांग्रेस के पृथ्वी सिंह रौतेला ने निर्दलीय प्रत्याशी पंकज सजवाण को 30 मतों से पराजित किया।
• गैरसैंण में कांग्रेस के मोहन भंडारी ने बीजेपी की ममता नेगी को 460 मतों से पराजित किया।
• थराली में कांग्रेस की सुनीता रावत ने बीजेपी की सुमन देवी को 544 मतों से पराजित किया।
• पोखरी में निर्दलीय प्रत्याशी सोहन लाल ने निर्दलीय प्रत्याशी राजेन्द्र को 07 मतों से पराजित किया।
इस प्रकार, चमोली जिले के नगर निकाय चुनाव में
कांग्रेस ने 6 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि बीजेपी ने 2 सीटें जीती हैं। दो सीटें निर्दलीय प्रत्याशियों के खाते में गई हैं।