
चमोली में शिक्षा व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं! डीएम की सख्ती से अधिकारियों में मचा हड़कंप!
चमोली : जनपद में विद्यालय भूमि का पंजीकरण और जीर्ण शीर्ण विद्यालय भवन ध्वस्त न किए जाने पर डीएम संदीप तिवारी नाराज हो गए हैं। उन्होंने शिक्षा अधिकारियों को विभागीय कार्यप्रणाली और शिक्षण व्यवस्थाओं में सुधार लाने के लिए कड़े निर्देश दिए हैं। डीएम ने कहा है कि 11 जनवरी को फिर से शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की जाएगी।
डीएम ने राजकीय विद्यालयों की भूमि पंजीकरण के संबंध में तहसील से समन्वय न करने पर खंड शिक्षा अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि तहसील से समन्वय स्थापित करते हुए दो दिवस के भीतर सभी विद्यालयों का भूमि पंजीकरण करवाना सुनिश्चित किया जाए और इसकी रिपोर्ट दी जाए।
इसके अलावा, डीएम ने जीर्ण शीर्ण विद्यालय भवनों को ध्वस्त करने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इन भवनों में किसी भी दशा में कक्षाओं का संचालन नहीं किया जाना चाहिए। डीएम ने चेतावनी दी है कि इसमें लापरवाही के कारण कोई भी दुर्घटना हुई, तो संबंधित शिक्षा अधिकारी जिम्मेदार रहेंगे।
बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह रावत, खंड शिक्षा अधिकारी पंकज उप्रेती, विक्रम सिंह, एनी नाथ, समग्र शिक्षा समन्वयक, सभी विकास खंडों से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सहित ग्रामीण निर्माण, बाल विकास आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।