उत्तराखंड में मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद भाजपा व कांग्रेस दोनों ही दलों ने राज्य में अपनी अपनी सरकार बनाने का दावा किया है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा इस बार जनता ने परिवर्तन के मन से वोट किया है और कांग्रेस के पक्ष में अपना मतदान किया है यही वजह है कि कांग्रेस सत्ता में वापसी कर रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा में चल रही अंदरूनी गुटबाजी हार की बेचैनी है यही वजह है कि मतदान के बाद ही भाजपा के नेताओं ने खुद ही स्वीकार कर लिया कि पार्टी में गद्दारी हो रही है जिसकी वजह से वो हार रहे हैं उन्होंने कहा भाजपा के हाथ मे सत्ता है जिसकी वजह से ईवीएम में गड़बड़ी की भी संभावनाएं है जिसके लिए कार्यकर्ताओं को सजग रहने की जरूरत है।
हरीश रावत ने कांग्रेस सरकार में मुखिया के चेहरे को लेकर फिल्मी अंदाज में अपना जवाब दिया और कहा कि “दुल्हन वही जो पिया मन भाए” इशारा काफी हद तक समझदारों के लिए भी साफ कर दिया।