उत्तराखंडशिक्षासामाजिक

स्वरोजगार : मुख्य विकास अधिकारी की पहल पर युवाओं को दिया जा रहा है,हेयर सलून का प्रशिक्षण ।देखें वीडियो…

पहले बैज में 24 युवाओं को दी जा रही है,ट्रेनिंग…

खबर को सुने

चमोली : मुख्य विकास अधिकारी डॉ.ललित नारायण मिश्रा की पहल पर जनपद चमोली में हर वर्ग के युवाओं के लिए स्वरोजगार के नये नये आयाम तलाशे जाते हैं इसी कड़ी में डॉ. मिश्रा के द्वारा चमोली में हेयर सलून प्रशिक्षण का कार्य भी शुरू किया गया है जिसमें पहले बैज में 24 युवाओं को ट्रेनिंग दी जा रही है ।
इसमें जनपद के सभी 9विकास खंड से आये हुए युवा समलित हैं । मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) डॉ.ललित नारायण मिश्रा का कहना है कि जनपद में युवाओं की माँग थी कि हम को हेयर सलून का प्रशिक्षण दिया जाय उसके बाद मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रत्येक ब्लॉक के ऐसे युवाओं से संपर्क किया गया जो अपने ही विकास खंड या जिले में हेयर सलून के कार्य से स्वरोजगार पाना चाहते है उसके बाद मुख्य विकास अधिकारी ने इन युवाओं के लिय जनपद मुख्यालय में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) के माध्यम से प्रशिक्षण देने की ठानी । जिसका शुभारंभ गुरुवार से शुरू हो गया है जिसमें युवाओं को 13 दिन तक प्रशिक्षण दिया जायेगा । इसमें एक मास्टर ट्रेनर , व् एक हेयर ड्रेशर रखा गया है जो इन युवाओं को प्रशिक्षण देंगे प्रशिक्षण के दौरान इनको खाने , रहने की पूरी व्यवस्था निःशुल्क रहेगी ।


और जब ये युवा प्रशिक्षण पूरा कर लेंगे तो इनको बैंक द्वारा हेयर सलून की दुकान खोलने के लिए सबसिडी पर लोन भी दिया जायेगा और ख़ास बात यह है कि इन सब युवाओं के हेयर सलून की दुकान का नाम एक जैंसा ही रखा जायेगा ।

इसका मेंन उद्देश्य है कि वर्तमान में हर गांव व कस्बों एवं शहरों में एक कुशल हेयर ड्रेशर की अत्यधिक आवश्यकता है, प्रायः देखने में आया है कि शहरों में हेयर ड्रेशर की उपलब्धता है, परन्तु गांव स्तर या छोटे कस्बों में हेयर ड्रेशर या तो उपलब्ध ही नहीं है, या फिर शहरों से आकर उक्त कार्य कर रहे है हेयर ड्रेशर वर्तमान में एक ऐसा कार्य है, जिसमें कम लागत में अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है इस उद्देश्य से डॉ० ललित नारायण मिश्र मुख्य विकास अधिकारी जनपद चमोली की पहल पर जनपद चमोली के निवासियों हेतु 13 दिवसीय हेयर ड्रेशर का प्रशिक्षण आरसेटी के माध्यम से प्रदान किया जा रहा है ।जिसका सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा और स्वरोजगार खोलने में मदद करने का लक्ष्य भी रखा गया है यह प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात अपने गांव या नजदीकी बाजार में अभ्यर्थी स्वरोजगार खोलेगा जिससे पलायन भी रूकेगा।

लेकिन इस कार्य में चुनौतियाँ भी बहुत हैं ।

ग्रामीण स्तर पर लोगों की मानसिकता यह है कि यह व्यवसाय नीचे तबके के लोगों के लिए ही है, इसलिए इस प्रशिक्षण में लोगों की रूचि कम दिखायी दी, परन्तु खण्ड विकास अधिकारियों, ग्राम विकास अधिकारियों, ग्राम प्रधानों के माध्यम से लोगों को प्रोत्साहित किया गया, जिसके फलस्वरूप प्रत्येक विकास खण्ड से लोगों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए चुना गया है और यह उत्तराखंड का पहला जनपद है चमोली जहां युवाओं को हेयर सलून का प्रशिक्षण दिया जा रहा है मुख्य विकास अधिकारी डॉ.ललित नारायण मिश्रा की इस पहल से प्रशिक्षण ले रहे युवाओं में स्वरोजगार को लेकर काफी खुशी हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!