चमोली में तहसील दिवस का आयोजन: जिलाधिकारी ने जन समस्याओं का किया समाधान
चमोली में तहसील दिवस का आयोजन: जिलाधिकारी ने जन समस्याओं का किया समाधान
चमोली : जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने तहसील दिवस के अवसर पर जिलासू में जन समस्याओं को सुना और अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया। तहसील दिवस में 35 फरियादी अपने गांव क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न शिकायतों को लेकर पहुंचे।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि तहसील और जिले की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर त्वरित समाधान किया जाए और जो प्रकरण शासन स्तर पर लंबित हैं, उनको परस्यू किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी आम जनता की शिकायतों को गंभीरता से लें और समयबद्ध उसका निस्तारण करें।
तहसील दिवस में पीएमजीएसवाई, लोनिवि, और आरवीएनएल से जुड़ी शिकायतों को देखते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल मौका मुआयना करते हुए समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम उतरों में पेयजल आपूर्ति न होने, क्वींठी काण्डा पेयजल योजना का कार्य पूर्ण न होने पर जल संस्थान एवं जल निगम को शीघ्र शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुना और उनका मौके पर समाधान किया। तहसील दिवस में उप जिलाधिकारी अबरार अहमद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अभिषेक गुप्ता, मुख्य शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह, तहसीलदार सुधा डोभाल सहित सभी विभागों के जिला एवं तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।