उत्तराखंड

टीएचडीसी के निदेशक ने किया वी.पी.एच.ई.पी.का धरातलीय निरीक्षण

टीएचडीसी के निदेशक (तकनीक) भूपेन्द्र गुप्ता ने कार्यभार सम्भालते ही विष्णुगाड़ पीपल कोटी जल विद्युत परियोजना के कार्यों का किया निरीक्षण …

खबर को सुने

चमोली : पीपलकोटी टीएचडीसी के नव नियुक्त निदेशक (तकनीक)भूपेन्द्र गुप्ता ने वी.पी.एच.ई.पी. का धरातलीय निरीक्षण किया ।

भूपेन्द्र गुप्ता टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के नव नियुक्त निदेशक (तकनीक) ने दिनांक03.09.2023को  विष्णुगाड़ पीपल कोटी जल विद्युत परियोजना (वी.पी.एच.ई.पी.) परिसर में अपना कार्य भार  सम्भाला परिसर में  इस दौरान  सीआईएसएफ के जवानों ने निदेशक के समान में गार्ड ऑफ ऑनर दिया , तत्पश्चायत विशेष  कार्याधिकारी  (परियोजना) आर. एन. सिंह व्  अजय वर्मा (महा-प्रबंधक, सिविल & एच. एम.) ने निदेशक तकनीकी को पुष्प गुच्छ भेंट कर परियोजना परिसर मे स्वागत किया। वी.पी.एच.ई.पी. परिसर में आगमन के पश्चात  गुप्ता द्वारा परियोजना के विभिन्न कार्यों का निरक्षण किया। इस दौरान विशेष कार्याधिकारी (परियोजना)  आर. एन. सिंह और अजय  वर्मा (महा-प्रबंधक) ने उन्हें पावर हाउस, टीबीएम और मुख्य बांध स्थल में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति से अवगत कराया।

दौरा के दूसरे दिन दिनांक 04.09.2023 को प्रातः 10:30 बजे परियोजना परिवार द्वारा निदेशक तकनीकी  के सम्मान में संजीवनी क्लब में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। विशेष कार्याधिकारी (परियोजना)  आर. एन. सिंह ने निदेशक का स्वागत करते हुए अपनी खुशी जाहीर की और कहा कि आपके आगमन से हम सभी में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है और हम लोगों का काफी उत्साहवर्धन हुआ है।अपने सम्बोधन में निदेशक  गुप्ता  ने कहा कि टीएचडीसीआईएल जॉइन करने से पहले उनका इस निगम से कोई विशेष सम्पर्क नहीं था मगर इस निगम को एक निदेशक के रूप जॉइन करने के बाद उन्हें कभी इस बात का एहसास नहीं हुया कि वे यहाँ नए हैं। उन्होनें कहा कि वे मूल रूप से हिमाचल राज्य के रहने वाले हैं, इसलिए वे पहाड़ी क्षेत्र के कठिनाइयाँ और चुनौतियों को समझते हैं। उन्होंने कहा , “मैंने परियोजना के कार्यस्थलों का निरक्षण किया है। कठिन परिस्थितियों में भी परियोजना के सभी अधिकारी और कर्मचारी पूरे ऊर्जा और मेहनत से परियोजना के निर्माण में लगे हैं।“ विपरीत परिस्थितियों में परियोजना के अबतक के प्रगति पर संतुष्टि जताते हुए उन्होंने कहा, “लक्ष्य चुनौतीपूर्ण है मगर मुझे उम्मीद है कि अगर इसी रफ्तार से काम चलता रहा तो हम ऊर्जा मंत्रालय और हमारे अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक द्वारा तय समय-सीमा पर परियोजना को पूर्ण कर लिया जाएगा।“ उन्होंने यह भरोसा दिलाया कि इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए तकनीकी निदेशक के रूप में वे हर तरह का सहयोग देंगे।

कार्यक्रम के अंत में  अजय वर्मा (महा-प्रबंधक, सिविल & एच. एम.) ने परियोजना परिवार के तरफ से निदेशक तकनीकी को धन्यवाद ज्ञापन दिया और परियोजना को तय समय-सीमा में पूरा करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। इस मौके पर परियोजना के विभागाध्यक्ष एस. बी. प्रसाद (एच.आर.&ए.) के. पी. सिंह (पावर हाउस&टी.बी.एम.), प्रेम सिंह रावत (डैम), एस. के. आर्या (ई.&सी), अजय कुमार (जी&जी), जनसम्पर्क विभाग से वाई.एस. चौहान (उप प्रबंधक) और अविनाश कुमार (कार्यपालक प्रशिक्षु) समेत अन्य सभी वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

स्वागत समारोह के तुरंत बाद निदेशक  गुप्ता ने परियोजना के वरिष्ठ अधिकारियों एवं निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधियों के साथ परियोजना निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक ली ।

                             

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!