
बद्रीनाथ से दर्शन कर लौट रही पत्नी ने खोया अपना पति ।
चमोली : बद्रीनाथ हाईवे पर हुआ हाद्सा,चमोली के बिहरी के समीप चाडा के पास अनियंत्रित होकर खाई में लटक गई थी कार, और अचानक दरवाजा खुलने से पति अनूप खाई में नीचे गिर गया तथा पत्नी तृप्ति गाड़ी में ही थी और उसकी जान बच गई है। पति अनूप का अभितक नहीं हो पाया रेस्क्यू ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वाहन संख्या *MH31CM6183* जो बद्रीनाथ से चमोली की तरफ आ रही थी जो बिहरी चमोली के समीप चाडा के पास अनियंत्रित होकर खाई मे लटक गई जिसका आधा हिस्सा खाई तथा आधा हिस्सा सड़क की तरफ था। अचानक दरवाजा खुलने से चालक अनूप खाई मे नीचे गिर गया तथा उसकी पत्नी तृप्ति जो गाड़ी में ही थी, बच गई है। चालक अनूप का कोई पता नहीं चल पा रहा है थाना चमोली तथा चौकी पीपलकोटी द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा है ।