उत्तराखंड : देहरादून में चारधाम को लेकर गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने पत्रकार वार्ता की। इस दौरान उन्होंने बताया कि अभीतक चारोंधामों में दर्शनों के लिए 26 लाख 73 हजार 519 श्रद्धालुओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है , जिनमें से 2 लाख 74 हजार श्रद्धालु चारधाम के दर्शन भी कर चुके हैं। साथ ही हरिद्वार, ऋषिकेश में ऑफलाइन पंजीकरण की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि इस बार यात्रा में पिछली बार की तुलना में करीब दो गुना अधिक श्रद्धालु आ रहे हैं। जिसके चलते यात्रा में अधिक दबाव बढ़ा है। उन्होंने यह भी कहा कि श्रद्धालुओं की अधिक संख्या का यह भी कारण है कि जिन श्रद्धालुओं की दर्शन तिथि दूर है वह भी उस तिथि से पूर्व दर्शन कर रहे हैं। ऐसे में अब चेकिंग भी की जाएगी। श्रद्धालुओं से भी अनुरोध है कि अपनी दर्शन की तिथि पर ही दर्शन करें। इसके साथ ही अभी तक यात्रा के दौरान 11 श्रद्धालुओं की मृत्यु हो चुकी है, जिसको लेकर उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा लगातार हेल्थ चेकअप किया जा रहा है। बावजूद इसके कुछ श्रद्धालु मना करने के बाद भी यात्रा कर रहे हैं।
Check Also
Close