उत्तरकाशी हादसा : 29 लोग थे सवार, 3 की मौत, देखें लिस्ट
उत्तरकाशी हादसा : 29 लोग थे सवार, 3 की मौत, देखें लिस्ट
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर कल रात को एक यात्री बस वाहन संख्या-UK06 PA-1218 गंगोत्री धाम से वापस उत्तरकाशी की और आ रही थी। गंगानानी के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से 15-20 मीटर नीचे गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
बस में वाहन चालक व परिचालक सहित कुल 29 (12 महिला 15 पुरुष/02 बालिका) लोग सवार थे। जिसमें 14 लोग सामान्य घायल और 12 लोग गम्भीर घायल हुए। एक यात्री (महिला) की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।
घायलों को उपचार के लिए प्राथामिक स्वास्थ्य केन्द्र भटवाडी में लाया गया । प्राथामिक स्वास्थ्य केन्द्र भटवाडी में घायलों का प्राथमिक उपचार के पश्चात सभी घायलों को जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में लाया गया। जिला चिकित्सालय में कुल 12 गम्भीर घायलों का प्राथमिक उपचार के पश्चात हायर सेन्टर एम्स ऋषिकेष / दून अस्पताल दून में रैफर किया गया।