साकनीधार के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त,एक की मौत , एसडीआरएफ ने किया शव बरामद।
टिहरी :साकनीधार के पास एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गया है, जिसमें रेस्क्यू करते हुए एसडीआरएफ टीम ने एक शव बरामद किया है।
घटनास्थल पर पहुंचकर एसडीआरएफ टीम ने उक्त पिकअप वाहन जो ऋषिकेश से सब्जियां लेकर श्रीनगर जा रहा था व अचानक अनियंत्रित होकर शाकुनिधार में खाई में जा गिरा वाहन में 02 व्यक्ति सवार थे व 01 व्यक्ति ने तुरंत वाहन से सड़क पर कूद गया दूसरा व्यक्ति वाहन सहित गहरी खाई में जा गिरा।
एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर त्वरित कार्रवाई करते हुए लगभग 200 मीटर गहरी खाई में रोप द्वारा उतरकर उक्त पिकअप वाहन तक पहुंचा गया और देखा कि वाहन में सवार उक्त व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी व शव को खाई से स्ट्रेचर द्वारा वैकल्पिक मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक लाकर जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
मृतक का नाम:- श्री अभिषेक रावत s/o शोवन सिंह रावत उम्र 22 वर्ष
निवासी :-*जामनी खाल टिहरी गढ़वाल।