
*चमोली में स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा और बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन*
चमोली जनपद में स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत ज़िला मुख्यालय में लोक निर्माण विभाग के प्रयोगशाला मैदान में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में लाभार्थियों के लिए सभी विभागों के माध्यम से सेवाएं प्रदान की गईं। हालांकि, शिविर में लाभार्थियों की संख्या बहुत कम दिखाई दे रही थी जबकि सेवार्थीयों की संख्या अधिक थी। शिविर में कुर्सियां खाली पड़ी थीं और कुछ अधिकारी अपने मोबाइल फोन पर व्यस्त दिखाई दे रहे थे। शिविर में मौजूद लोगों का मानना था कि प्रचार प्रसार व शिविर के लिए सही स्थान नहीं चुने जाने के कारण भी लाभार्थियों की संख्या सेवार्थीयों की संख्या से कम दिखाई दे रही थी।
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत बुधवार को जनपद स्तरीय स्वास्थ्य एवं बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने की। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा कुल 18 स्टॉल लगाए गए जिनके माध्यम से आम जनता को विभागीय योजनाओं की जानकारी, सेवाएं एवं लाभ उपलब्ध कराए गए। शिविर में आमजनता की कुल 10 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें से मुख्य विकास अधिकारी द्वारा 3 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी स्टॉलों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगों को व्हीलचेयर और सहायक छड़ी प्रदान की गई। विभिन्न विभागों ने लाभार्थियों को योजनाओं की जानकारी दी और लाभ प्रदान किए।
शिविर में ब्लॉक प्रमुख, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, एसडीएम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित सभी विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।