जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को लगाई फटकार, अधिशासी अभियंता को चेतावनी और कनिष्ठ अभियंता को बैठक से किया बाहर

जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को लगाई फटकार, अधिशासी अभियंता को चेतावनी और कनिष्ठ अभियंता को बैठक से किया बाहर
चमोली : जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई है। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को चेतावनी दी है और कनिष्ठ अभियंता को बैठक से बाहर कर दिया है।
यह कार्रवाई जिलाधिकारी द्वारा खनिज फाउंडेशन न्यास निधि प्रबंधन समिति की बैठक के दौरान की गई है। इस बैठक में सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने आधी अधूरी जानकारी प्रस्तुत की थी, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की है।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को चेतावनी देते हुए कहा है कि भविष्य में ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कनिष्ठ अभियंता को बैठक से बाहर करने का निर्देश भी दिया है।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कहा कि सिंचाई विभाग के अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस बैठक में जिलाधिकारी ने खनिज फाउंडेशन न्यास निधि के तहत विभिन्न विकास परियोजनाओं की समीक्षा की है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे इन परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार, अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अभिषेक गुप्ता, मुख्य शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह रावत, लोनिवि के अधिशासी अभियंता राजवीर सिंह चौहान, ग्रामीण विभाग के अधिशासी अभियंता अला दिया, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता अरविंद नेगी, परशुराम चमोला सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।