उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा शुरू , चमोली में 112 केंद्रों में होगी बोर्ड परीक्षा संपन , 12297 परीक्षार्थी होंगे सम्मिलत ..

चमोली : उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा आज से शुरू हो गई है जिसको लेकर परीक्षार्थीयों में काफ़ी ख़ुशी देखने को मिल रही है क्योंकी दो साल,कोरोना के चलते बोर्ड परीक्षाएं ऑफ़्लाइन न हो कर ऑनलाइन व दसवीं और ग्यारहवीं के रिज़ल्ट के अनुसार बोर्ड परीक्षाएं की गई थी लेकिन इस वर्ष पूरी तरह से हाई स्कूल और इंटर् की परीक्षाएं ऑफ़्लाइन
की जा रही है जिसको लेकर परीक्षार्थी काफ़ी उत्साहित हैं ।
वहीं इस बार इंटर कालेज गोपेश्वर से 51 साल की आशा थपलियाल भी 10वीं की परीक्षा दे रही है,उनका कहना है की जब मेरी पढ़ने की उम्र थी तब हालत ठीक नही थे लेकिन अब घर के हालात ठीक हैं तो स्कूल पढ़ रही हूँ क्यूँकि मुझे पढ़ने का काफ़ी शोक था लेकिन तब कोई पढ़ाने वाले नही थे लेकिन अब हैं तो पढ़ रही हूँ वहीं आशा थपलियाल का कहना है की मेरे बच्चों की भी शादी हो चुकी है लेकिन ज्ञान अर्जित करने के लिए कोई उम्र नहीं होती है।
सोमवार 28 मार्च से उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गयी हैं ही है और 19 अप्रैल तक चलेगी और आज हिंदी के पेपर की परीक्षा थी इस बार चमोली में 12297 परीक्षार्थी हाई स्कूल और इण्टर की परीक्षा में समलित हुए हैं इसके लिये शिक्षा विभाग ने 112 केंद्र बनाये हैं और इसमें से 26 केंद्र संवेदनशील हैं ।