चमोली : ज़िला पंचायत सभागार में आज मातृ सेवा सप्ताह के चलते हंस फाउंडेशन के सेवा भी सम्मान भी कार्यक्रम के तहत चमोली जनपद के अलग अलग विकासखंडो से सामजिक स्वास्थ्य और नागरिक सुरक्षा के क्षेत्र में समाज को अपना योगदान दे रही 200 महिलाओ को मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे बीआरओ की कमान अधिकारी मेजर आईना राणा के द्वारा सम्मानित किया गया ।
बता दें क़ि मातृ सेवा सप्ताह के तहत हंस फाउंडेशन के सेवा भी सम्मान भी कार्यक्रम के अंतर्गत पुरे प्रदेश में ऐसी महिलाओ को सम्मानित करने का कार्यक्रम चल रहा हैं,जिनका समाज के लिए विशेष योगदान रहता हैं।इसी कड़ी में कई लोग़ो की आँखो को अपने घरेलू नुस्ख़े से उपचार कर उनकी रोशनी जाने से बचा चुकी चमोली के सुदूर विकासखंड देवाल की मोहनी देवी ,मांस पेशियों और नसों के दर्द का घरेलू विधि द्वारा उपचार करने वाली घाट विकासखंड के ल्वाणी गाँव की बैशाखी देवी पर्यावरण के क्षेत्र में जोशीमठ क्षेत्र से गौरा देवी की सहेली बाली देवी,गुलाब की खेती कर गुलाब जल बनाने वाली आजीविका को एक नई दिशा प्रदान करने वाली बेलमती देवी सहित कुल 200 महिलाओ को इस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया ।