चमोली : बद्रीनाथ राष्ट्रीय मार्ग पर चमोली के बिरही में दर्दनाक हादसा, हो गया है जिसमें बाईक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है । हाद्सा उस समय हुआ जब टैम्पौ ट्रैवलर और बाईंक की आमने सामने भिड़ंत हो गई बताया जा रहा है कि टैम्पो ट्रैवलर चमोली से बद्रीनाथ की ओर जा रही थी और बाइक चमोली की ओर आ रही थी और विरही पुलिस चेकपोस्टट के पास दोनों की आमने सामने टक्कर हो गई जिसमें बाईक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत, हो गई ।
मरने वालों में –
1-कांस्टेबल सचिन कुमार पुलिस लाइन गोपेश्वर
2-कांस्टेबल जयवीर पुलिस लाइन गोपेश्वर
3-दीपक पुत्र शिवनाथ निवासी पुराना बाजार चमोली उम्र लगभग 30 वर्ष।