चमोली : बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग छिनका के पास भूस्खलन के चलते बंद हो गया है जिस कारण हाईवे पर आने जाने वाले यात्रि एवं लोकल लोग फसे हुए हैं और हाईवे के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी क़तार लगी हुई है ।
हलाँकी बीआरओ और एनएच की मशीन हाईवे खोलने के काम में जुटी हुई हैं ।बताया जा रहा है कि आज सुबह छिनका के पास बद्रीनाथ हाईवे पर अचानक पहाड़ी से काफी मात्रा में बोल्डर्स व मलवा आ गया जिस कारण हाईवे बंद हो गया और शीतकाल में ओली ,चोपता घूमने आये पर्यटक फसे हुए हैं लेकिन एनएच व बीआरओ की मशीने लगातार हाईवे खोलने के काम में जुटी हुई हैं ।