उत्तराखंड वायरल न्यूज
चमोली : विकास खंड नन्दनगर घाट के सरपाणी गांव में अकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है जो रिश्ते में देवर भाभी थे ,घटना रात 10 बजे की बताई जा रही है ।
जब वहाँ बारिश हो रही थी उसी दौरान आकाशीय विजली मृथक जयप्रकाश के घर के पास गिरी , बताया जा रहा है कि सरपाणी गाँव में दोनों भाईयों का परिवार आसपास के मकान में ही रहता था जिसमें टोटल 12 लोग रहते थे लेकिन जिस दौरान विजली गिरने की घटना हुई उस समय ये दोनों मृथक दरवाजे के पास थे और इनपे आकाशीय विजली की चिंगारियाँ पड़ने से इन दोनों लोगों की जान चले गई बाकी परिवार के 10 लोग सुरक्षित बताये जा रहे हैं ।