जिला प्रेस क्लब चमोली में बड़ा फर्जीवाडा
*जिला प्रेस क्लब चमोली में बड़ा फर्जीवाडा *
जिला प्रेस क्लब चमोली में एक बड़ा फर्जीवाडा सामने आया है। इस प्रेस क्लब का फरवरी 2013 से अभी तक रिन्यूवल नहीं हुआ है,और इसके तत्कालीन अध्यक्ष के द्वारा प्रेस क्लब के सदस्यों को गुमराह करते हुए बिना रिन्यूवल के ही इस क्लब में अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष से लेकर सभी पदों पर 26 मार्च 2023 को चुनाव भी सम्पन्न करवाये गए।
ज़िला प्रेस क्लब चमोली में फर्जी तरीके से निर्वाचित कुछ पदाधिकारी फर्जी तरीके से पाये गए पदों का दुरप्रयोग करते हुए जनपद स्तरीय अधिकारियों पर रौब झाड़ते हुए नजर आते हैं।और इन दिनों पदाधिकारियों द्वारा जिला प्रेस क्लब चमोली में निर्माणदाई संस्था पीडब्ल्यूडी द्वारा 10 लाख रुपये का प्रेस क्लब भवन का रिनुवेशन का कार्य करवाया जा रहा है।फर्जीवाड़े का आलम यह हैं कि फर्जी निर्वाचन के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री के चमोली में थराली दौरे के दौरान सीएम को भी गुमराह कर पदाधिकारियों को सीएम से सपथ भी दिलवाई गई।
फर्जीवाडे की दास्तान यहीं नहीं रुकी,बीते 14 नवंबर को इस अवैध ज़िला प्रेस क़ल्ब चमोली के एक पदाधिकारी द्वारा मेले के शुभारंभ के दिन एक बार फिर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को गुमराह करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।फर्जी पदाधिकारी ने सीएम के पास जाकर अपने आप को ज़िला प्रेस क्लब चमोली का उपाध्यक्ष बताते हुए प्रेस क्लब के लिए 10 लाख रुपये की माँग रखी,पत्रकार हितों के लिए समर्पित मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस फर्जी पदाधिकारी की बातो में आकर ज़िले के पूरे पत्रकारों का सम्मान करते हुए गौचर मेले के मंच से जिला प्रेस क्लब चमोली को 10 लाख रुपये देने की घोषणा भी कर दी।
लेकिन प्रेस क्लब के पदाधिकारियों के हाथ पांव तब फूल गए जब चमोली डीएम अचानक ज़िला प्रेस क्लब भवन में पीडब्ल्यूडी के द्वारा लगभग 10 लाख रुपये की लागत से करवाये जा रहे सुधारीकरण कार्य की गुणवक्ता को देखने आ धमके।डीएम के आने की सूचना पर हड़बड़ाहट में छ: माह से बंद पड़े प्रेस कल्ब में फर्जी तरीके से चमोली प्रेस कल्ब के बड़े बड़े पदों पर काबिज फर्जी पदाधिकारी आनन फ़ानन में स्वयं क्लब के भवन में झाड़ू लगाते नजर आये,ताकि कूड़े के ढेर में तब्दील हो चुके प्रेस क्लब से उनका पर्दाफाश न हो सके।
फ़ोटो: प्रेस क्लब भवन का निरक्षण करते चमोली के डीएम संदीप तिवारी।
ऐसे में साल 2013 से बिना रिन्यूअल के ज़िला प्रेस क्लब चमोली के फर्जी पदाधिकारी सवालों के घेरे में है।बिना पंजीकरण और रिन्यूअल के नियमों को ताक में रखकर सरकार और प्रशासन को धोखें में रखकर सरेआम बडा खेल खेला जा रहा है।हालाँकि अब सोसाइटी पंजीकरण कार्यालय में इन पदाधिकारियो के द्वारा बैकडेट में जिला प्रेस कल्ब चमोली का पंजीकरण करवाने का प्रयास कर रहें हैं।जोकि नियमविरुद्ध हैं।