चमोली : पुलिस ने चेकिंग के दौरान देवाल में इछोली गदेरे के पास एक 22 वर्षीय युवक जयवीर राम के पास से 1 किलो 11 ग्राम अवैध चरस पकड़ी जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है ।
पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव ने बताया कि जनपद में नशा विरोधी अभियान भी चलाया जा रहा है । जिसमें थराली पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को एक किलो से अधिक चरस के साथ पकड़ा है ।और पकड़े हुए युवक से जानकारियाँ भी जुटाई जा रही हैं कि आखिर चरस की खेप कहाँ ले जाता है और कौन कौन लोग इससे जुड़े हुए हैं । साथ ही एसपी का यह भी कहना है कि चमोली में अवैध नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा , नशे का काला कारोबार कर युवाओं को बर्बाद करने वालों के खिलाफ हमारे द्वारा टीमें बनाई गई हैं जो लगातार क्षेत्र में सक्रिय हैं ।