चमोली : निजमुला मोटर मार्ग पर मैक्स गाड़ी अनियंत्रित हो कर गहरी खाई में गिरी जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि 9 लोग घायल हो गए हैं बताया जा रहा है की वाहन में 11 लोग सवार थे और मैक्स वाहन पगना से बिरही की ओर आ रही थी तभी अचानक गाड़ी गांव के नीचे पुल के पास वाहन अनियंत्रित होकर गदेरे में जा गिरा, जिससे वाहन के परखच्चे उड़ गए।
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने खाई में जाकर सभी घायलों को रेस्क्यू किया और सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर लाया गया है. घायलों में से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है वहीं, सूचना पाकर चमोली थाना पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची।