
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा: अलकनंदा नदी में गिरी यात्रियों की बस
रुद्रप्रयाग : घोलतीर में एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां यात्रियों की एक ट्रैवलर बस अनियंत्रित होकर उफनती अलकनंदा नदी में समा गई। इस हादसे में कई लोगों के हताहत होने की आशंका है। और एक यात्री की मौत की पुष्टि हो चुकी है । और 7 लोगों को हल्की चोटें हैं और 10 यात्री अभी भी लफता हैं ये सभी यात्री राजस्थान के रहने वाले हैं ।
घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल है। पुलिस, एसडीआरएफ, स्थानीय लोग और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस में 18 लोग सवार बताये जा रहे हैं,हादसे के दौरान करीब 8 लोग बस से बाहर छिटक गए।, अभी तक आधिकारिक जानकारी के अनुसार एक यात्री की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 7 घायल यात्रियों को हल्की चोटें हैं जिनका इलाज रुद्रप्रयाग हॉस्पिटल में चल रहा है ।और 10 यात्री अभी भी लापता हैं ।ट्रैवलर बस अलकनंदा में समा गई है फिलहाल बस का कुछ पता नहीं चल रहा ।
हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं और राहत कार्य में जुटी हुई हैं।