
चमोली में तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा का आयोजन, मंत्री धन सिंह रावत ने की शिरकत
चमोली : गोपेश्वर मुख्यालय में तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली छात्रों ने प्रतिभाग किया और वंदेमातरम, भारत माता की जय के नारे लगाए। इस अवसर पर शिक्षा, स्वास्थ्य, सहकारिता और जनपद के प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत ने गोपेश्वर में यात्रा में प्रतिभाग किया।
तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा में शामिल स्कूली छात्रों ने देशभक्ति का जज्बा दिखाया और तिरंगे के साथ नारेबाजी की। इस अवसर पर मंत्री धन सिंह रावत ने छात्रों की देशभक्ति और उत्साह की सराहना की।
तिरंका यात्रा में थराली विधायक भोपाल राम टम्टा, राज्य मंत्री हरक सिंह नेगी , जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह बर्तवाल, पूर्व कैवनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी, पूर्व डीसीबी अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह रावत , पूर्व प्रमुख नंदन सिंह बिष्ट, भगत सिंह बिष्ट,तारेंद्र थपलियाल , पारुल असवाल,मोहन सिंह , विनोद कानवासी, विक्रम बर्तवाल सहित शहर के विभिन विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।