देहरादून : विकासनगर शक्ति नहर में पैर फिसलने से एक लड़की की मौत हो गई थी, इस घटना को लेकर क्षेत्र में भारी आक्रोश है।
भारत संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच के राष्ट्रीय संयोजक दौलत कुंवर का कहना है कि शक्ति नहर में अब तक ऐसी कई घटनाएं हो चुकी है और लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं।
उनका कहना है कि डाकपत्थर से कुलहाल तक शक्ति नहर के दोनों तरफ रेलिंग के साथ जाली लगाने को लेकर कई बार एमडी कार्यालय देहरादून मैं धरने पर बैठा हूं । लेकिन विभाग और डबल इंजन की सरकार ने हमारे आंदोलन के दौरान लिखित रूप से आश्वासन दिया था कि हम लोग डाकपत्थर से लेकर कुलहाल तक शक्ति नहर के दोनों तरफ रेलिंग के साथ जाली लगवाने का काम शुरू कर देंगे उसके बाद ही हम लोगों ने अपना धरना स्थगित किया था। लेकिन तब से लेकर आज तक विभाग द्वारा कार्य नहीं किया गया केवल लोगों को दिखाने के लिए रेलिंग के साथ जाली अन्यत्र जगह लगाई जा रही है ।लेकिन डेंजर जगहों पर रेलिंग और जाली लगवानी थी वहां न लगाकर अन्यत्र लगाई जा रही है जो की जनता के साथ धोखा है ।2 दिन पहले ही कॉलेज के छात्र और छात्रा फिसल कर दर्दनाक मौत हो गई जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है विभाग व सरकार की लापरवाही को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। और मजबूरन दोबारा से एमडी कार्यालय देहरादून मैं धरने पर बैठूंगा ।