चमोली में सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ
चमोली : जिले में सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने किया। यह अभियान 15 फरवरी तक चलाया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा वैन जिले के सभी विकासखंडों में जाकर सुरक्षित यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम करेगी।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान वाहन चालकों की निःशुल्क नेत्र जांच की जाएगी। इसके अलावा, आमजन को यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में मदद करना और लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना इस अभियान के मुख्य उद्देश्य हैं।
जागरूकता वैन की विशेषताएं
जागरूकता वैन में नेत्र विशेषज्ञ के साथ आधुनिक उपकरण लगे हुए हैं। वाहन चालकों और आम जनमानस की नेत्र रोगों की निःशुल्क जांच की जाएगी। इसके अलावा, 60 वर्ष से अधिक उम्र के वाहन चालकों को निःशुल्क चश्मा उपलब्ध कराया जाएगा।
जिला परिवहन अधिकारी ज्योति शंकर मिश्र ने कहा कि जागरूकता वैन पूरे माह जिले के सभी विकासखंड और सुदूरवर्ती क्षेत्रों में घूम-घूम कर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी पहुंचाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि लोगों को वाहनों में ओवर लोडिंग न करने, दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, शराब पीकर वाहन न चलाने, ओवर स्पीड व मोबाइल पर बात करते समय वाहन न चलाने, सीट बेल्ट पहनने सहित सुरक्षित यातायात नियमों की सभी जानकारी दी जाएगी।
सड़क सुरक्षा माह के शुभारंभ के मौके पर अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अभिषेक गुप्ता, जिला परिवहन अधिकारी ज्योति शंकर मिश्र आदि मौजूद थे।