चमोली में सड़क मार्ग बाधित, ग्रामीणों की जिंदगी अस्त-व्यस्त।
चमोली जिले के नंदानगर सुतोल सड़क मार्ग पर जगह-जगह मलबा आने से यातायात बाधित हो गया है। कई स्थानों पर सड़क पर दलदल आ गया है, जिससे गाड़ियाँ फंस रही हैं और सिलिप होने का खतरा बना हुआ है। ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर गाड़ियों में सवार हो रहे हैं।
नंदानगर सुतोल सड़क मार्ग पेरी गाँव से ठीक पहले और सुतोल गाँव से 7 किलोमीटर पहले सड़क पर दलदल आने से कई दिनों से यातायात बाधित है। सुतोल गाँव के लोगों को 7 किलोमीटर दूर गाड़ी तक पहुँचने के लिए पैदल आना पड़ रहा है, और अगर वहाँ गाड़ी नहीं मिलती है तो उन्हें 25 किलोमीटर तक नंदानगर तक पैदल जाना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने नंदानगर में पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सन को कई बार इसकी सूचना दी है, लेकिन विभाग उनकी सुध नहीं ले रहा है। इस संबंध में दर्शन रावत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य, सुरेन्द्र सिंह, डी एस नेगी, खिलाफ सिंह, राकेश गोड, भास्कर पुरोहित, देवेश्वरी गोड, सुमेर सिंह आदि ने अपनी चिंता व्यक्त की है।