युवक को शांप के साथ बहादुरी दिखाना पड़ा भारी , देनी पड़ी जान …देखें वीडियो
घटना : नंदप्रयाग मंगरोली गाँव की .
चमोली : नंदप्रयाग मंगरोली गाँव में एक युवक को शाँप के साथ बहादुरी दिखाना भारी पड़ गया हुआ यूँ कि गाँव में किसी के घर के पास शाँप दिखाई दिया इतने में वहाँ खड़े कुछ युवकों ने बहादुरी दिखाते हुए शाँप पकड़ने की ठानी और उनमें से एक युवक दीवाल के पास जा कर सीधे शाँप पकड़ कर ला गया उसके पीछे पीछे सारे युवक भी आ गये युवक ने हाथों से केवल शाँप ही नहीं पकड़ा बल्कि जिंदा शाँप को अपने गले में भी डाल दिया और अतिउत्साह में युवक अपने साथियों को बोलने लगा की शाँप मुझे नहीं काटते हैं इतने में और लोगों ने उसे कहा की इस शाँप को नदी में छोड़ दो लेकिन नदी में छोड़ते समय युवक ने अपने साथियों को अपनी बहादुरी दिखाते हुए शाँप के मुँह में अंगुली डाल दी और शाँप ने इतने में उसको डँस लिया फिर भी युवक बोलने लगा कि शाँप के काटने से मुझ पर कोई असर नहीं होता है लेकिन युवक पर धीरे धीरे शाँप के काटने का असर होता गया और तोड़ी ही देर में युवक ने दम तोड़ दिया इस लिये बड़े बुजुर्ग कह गये हैं कि आग , पानी , गाड़ी व शाँप के साथ कभी भी मजाक नहीं करनी चाहिए ।