
चमोली के देवाल ब्लॉक में कार खाई में गिरने से तीन की मौत, दो गंभीर घायल
चमोली : देवाल विकासखंड में गुरुवार शाम एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई है। देवाल ब्लॉक मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर मोपाटा सड़क पर एक कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसा शाम करीब 4 बजे हुआ।

दुर्घटना में दो महिलाओं और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। सभी पीड़ित देवाल के चौड़ गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
घटना के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम घटनास्थल की ओर रवाना हो गई। बचाव टीम ने खाई से घायलों और मृतकों को बाहर निकाला।

गंभीर रूप से घायल दोनों लोगों को तुरंत देवाल लाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार जारी है। आवश्यकता पड़ने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया जा सकता है।

स्थानीय लोगों के अनुसार सड़क संकरी और मोड़ों से भरी होने के कारण इस क्षेत्र में दुर्घटनाओं का जोखिम अधिक रहता है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
देवाल ब्लॉक में इस दर्दनाक हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।



