
चमोली : उत्तराखंड में अब कुछ ही दिन बाद चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है ऐंसे में व्यवस्थाओं की अगर बात की जाय तो खास करके हाईवे की स्तिथि को लेकर जिसमें में प्रति दिन हजारों गाड़ियों ने दोड़ना है ।ऐंसे में हाईवे की स्तिथि अभी भी कई जगहों पर खस्ताहाल बनी हुई है ।जिसको चारधाम यात्रा से पहले ठीक करना जरुरी है ।
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का 10 मई से आगाज होने वाला है ।और चमोली में व्यवस्थाओं में अगर हाईवे को लेकर बात की जाय तो हाईवे की स्तिथि अभी कई जगहों पर डेंजर बनी हुई है अगर समय रहते हुए हाईवे का कार्य ठीक नहीं हो पाया तो चारधाम पर आने वाले यात्रियों की मुश्किलें बड़ सकती हैं साथ ही प्रशासन को इन अव्यवस्थाओं के चलते मुसीबतों से दो चार होना पड़ सकता है। चमोली में गौचर से श्री बद्रीनाथ धाम तक और चमोली से चोपता केदारनाथ हाईवे पर कई जगहों पर हाईवे की स्तिथि डेंजर बनी हुई है ,
चमोली जिला मुख्यालय से एक किलोमीटर की दूरी पर चमोली केदारनाथ हाईवे चाडा में लगभग 50 फिट हाईवे दो फिट से अधिक धस हुई है और कई समय से धसी हुई है ।
जबकि केदारनाथ और बद्रीनाथ से आने जाने वाले यात्रियों का ये हाईवे मुख्य मार्ग है । लेकिन इसकी सुद लेने वाला कोई नहीं है । हाँ लेकिन एनएच ने धसी हुई हाईवे के दोनों साइड सुरक्षा की दृष्टि से दो बड़े बड़े पत्थर जरुर रखे हुए हैं ।
और 20 दिन बाद चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है । गंगोत्री व यमनोत्री के कपाट 10 मई को खुलने जा रहे हैं । और केदारनाथ के 11 मई को और बद्रीनाथ जी के 12 मई को खुलेंगे । ऐंसे में समय रहते हुए हाईवे का ट्रीटमेण्ट नहीं किया गया तो संबंधित विभाग की लापरवाही से चारधाम आने वाले यात्रियों की मुश्किलें बड़ सकती हैं ।