चमोली : शीतकालीन में जब बद्रीनाथ धाम में पानी तक जम जाता है बर्फ पिघलाकर यहां सुरक्षाकर्मी पानी पाते है, सुरक्षा में लगे कर्मी भी भगवान भरोंसे रहते हैं ऐसे में चमोली की एसपी के बर्फ़ में आठ किमी चलकर उनकी खेर खबर लेकर हौसला बढ़ाया, आज तक शीतकाल में फरवरी माहमें बद्रीनाथ जाने वालों में यह पहली एसपी है।
बद्रीनाथ कपाट बंद होने के बाद शीतकाल में मंदिर की सुरक्षा में पुलिस जवान बद्रीनाथ धाम में ड्यूटी देते हैं और ग्रीष्म काल में जब भगवान बद्री विशाल के कपाट खुलते हैं तब सुरक्षा में तैनात जवान बद्रीनाथ धाम से वापस आते हैं शीतकाल में जहां बद्रीनाथ धाम में 10 फीट से अधिक बर्फ जमी रहती है तब भी विषम परिस्थितियों में पुलिस के जवान मंदिर की सुरक्षा में ड्यूटी देते हैं
एसपी श्वेता चौबे जवानों के उत्साह के लिए फरवरी माह में ही बद्रीनाथ धाम पहुंची।
जिले की यह पहली एसपी हैं जो शीतकाल के दौरान फरवरी माह में ही जवानों की सकुशलता पूछने के लिए बद्रीनाथ धाम पहुंच गई,
जबकि बद्रीनाथ धाम में अभी भी 5 से लेकर 10 फिट बर्फ जमी हुई है लेकिन बर्फ के बीच ही एसपी श्वेता चौबे अपने जवानों की हौसला अफजाई के लिए बद्रीनाथ धाम पहुंची और उनके साथ बद्रीनाथ मंदिर के प्रांगण में फोटो भी सूट किया, वैसे बद्रीनाथ धाम में आज तक कपाट खुलने के एक महा पूर्व अप्रैल मैं ही प्रशासन बद्रीनाथ यात्रा व्यवस्थाओं के लिए धाम में जाता है लेकिन यह पहली ऐंसी एसपी हैं जो फरवरी माह में बर्फ के बीच बद्रीनाथ धाम पहुंची।