चमोली : नंदप्रयाग घाट मार्ग पर कई दुकानों पर आग लग गई है
इस भीषण आग से आधा दर्जन दुकानों को भारी नुकसान हुआ है ,लोकल लोगों व फायर सर्विस के जवानों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक आधा दर्जन से अधिक दुकाने आग के आघोष में आ चुकी थी ।
आग का कारण दुकानों के बहार रात्रि को किसी के द्वारा ठंड से बचने को लेकर अलाव जलाया गया जिससे दुकानों ने आग पकड़ी ,और दुकानों में रखे कई गैस सलेण्डर भी फटे जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिस कारण लाखों का नुक़सान हो गया है ।