उत्तराखंडदेश-विदेशसामाजिक

जनकल्याण सत्संग समारोह नई दिल्ली में आकर्षण का केंद्र बिंदु बनी चमोली जनपद की भोटिया जनजातीय महिलाओं का परंपरागत वेशभूषा व नृत्य ।

खबर को सुने

दिल्ली : गुरु माता राजराजेश्वरी की जयंती पर हर साल आयोजित जन कल्याण सत्संग समारोह नई दिल्ली स्थित श्री हंस लोक आश्रम में आयोजित किया गया । दो दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिवस के दौरान भजन सम्राट अनूप जलोटा ने अनेक भजनों के द्वारा माहौल संगीत भक्तिमय हो गया।इससे पूर्व हंस फाउंडेशन की संस्थापिका करुणामई माता आध्यात्मिक गुरु माता श्री मंगला ने देश-विदेश से पहुंचे भक्तों को अपनी मधुर वाणी से अमृतमयी प्रवचनों का रसास्वादन करवाया। अपने प्रवचनों के दौरान माता श्री मंगला ने कहा कि श्री माताजी को याद करते हुए हम सब बहुत भाग्यशाली हैं जिनके सानिध्य में हमें सेवा करने का सत्संग सुनने का मौका मिला है, और उनके बताए हुए सात मार्ग पर चलने का ज्ञान प्राप्त हुआ है।


वही जनकल्याण सत्संग में चमोली जनपद के भोटिया जनजाति की महिलाएं अपनी विशेष वेशभूषा संस्कृति को लेकर आकर्षक व चर्चा का विषय बनी रही। देश के कोने-कोने व विदेशों से आए हुए अनेक भक्तों ने इन महिलाओं के साथ सेल्फी लेकर अपनी यादें संजोई। इस दौरान जनजातीय महिलाओं ने चमोली जनपद का प्रसिद्ध लोक परंपरागत नृत्य थर्डया चौंफला, चाचरी,झूमैला नृत्य गीत गाकर सभी भक्तों का शानदार मनोरंजन किया।
भोटिया जनजाति की महिलाओं के साथ दिल्ली पहुंचे ग्रुप लीडर युवा नेता ग्राम प्रधान कागा गरपक नीति घाटी पुष्कर सिंह राणा ने कहा कि यह पहला मौका था जब हंस फाउंडेशन द्वारा आयोजित जनकल्याण सत्संग में उन्हें न्योता मिला है। उन्होंने कहा की जनजातीय समाज को इस सत्संग के दौरान अपनी परंपरागत वेशभूषा संस्कृति व लोक विरासत को दिखाने का मौका मिला है और माता श्री मंगला और भोले जी महाराज के सम्मुख परंपरागत लोक नृत्य की झलक दिखाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। आपको बता दें की चमोली जनपद के भोटिया जनजाति समाज से पहली बार 150 महिला व पुरुषों की टोली हंस फाउंडेशन द्वारा आयोजित जनकल्याण सत्संग समझ में नई दिल्ली स्थित हंस लोग आश्रम पहुंची है। जनकल्याण सत्संग के दौरान सभी भक्तों के लिए भोजन प्रसाद स्वास्थ्य सुविधाएं व ठहरने की उचित व्यवस्था हंस ज्योति हंस ए यूनिट आफ़ कल्चर सेंटर के द्वारा की गई। इस दौरान पत्रकार व समाजसेवी भानु प्रकाश नेगी, समाजसेवी राम सिंह राणा रूद्र सिंह रावत कैलाशपुर प्रधान सरिता देवी, बंपा प्रधान पीतांबरी देवी रवि ग्राम जोशी की महिला मंगलदायल अध्यक्ष कमला राणा देवी समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!